शुक्रवार, दिसंबर 10, 2004
शुरूआत
बहुत दिनों से हिन्दी ब्लाग लिखने का विचार था , लेकन ये शुरु नहीं हो रहा था. अब जा के इस की शुरूआत कर रहा हूं . तकरीबन १ महीने पहले मैंने अंग्रेज़ी ब्लाग लिखना शुरु किया है. बीच बीच में अन्य हिन्दी ब्लाग भी पढता रहता हूं.