बुधवार, दिसंबर 29, 2004
सुनामी पीड़ितों के लिये प्रार्थना
सामन्यतया मैं अपने ब्लाग पर समाचारों की चर्चा नहीं ही करता हू लेकिन सुनामी के कहर और दिल दहला देने वाली तबाही के समाचार सुन कर रहा नहीं जाता. ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि सभी पीड़ित लोगों और उनके परिवारजनों को इस मुसीबत से बाहर निकलने की शक्ति प्रदान करे.